रुकना नहीं, थकना नहीं

तू रुकना नहीं 
तू थकना नहीं
तू वह नहीं जो
एक आंधी से घबरा जाए
हवा मैं घुल बहते चला चल ऐ
ज़िन्दगी है गहरा सागर
डूबके है पार जाना
एक छोटी सी लहर से 
फिर क्या है घबराना
मिलेंगे खूब जो तुझे 
खिचेगे दो कदम पीछे 
पर तू रुकना नहीं
आँखों मैं है सपने 
करने है वह पूरे
तू थकना नहीं
तू रुकना नहीं

One thought on “रुकना नहीं, थकना नहीं

Leave a reply to Unknown Cancel reply